लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को चुनौती देने के लिए बनाई जा रही विपक्षी एकता की बैठक पटना में शुरू हो चुकी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष को एकजुट करने के लिए यह बैठक बुलाई है। इसमें शामिल होने के लिए, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, शरद पवार सहित कम से कम 15 दलों के नेता पटना पहुँचे हैं।
विपक्षी एकता: पटना में विपक्षी दलों की बैठक
- राजनीति
- |
- 23 Jun, 2023
विपक्षी दलों की पटना बैठक में हिस्सा लेने के लिए कई दलों के नेता पटना पहुंच चुके हैं। जानिए, क्या है तैयारी, क्या होगी चर्चा और कब तक चलेगी बैठक।

एक रिपोर्ट के अनुसार विपक्षी दलों की यह बैठक क़रीब पाँच घंटे तक चलेगी। कहा जा रहा है कि 4 बजे तक चलने वाले कार्यक्रम में 2024 के लिए रणनीति बनाई जाएगी। सीएम आवास में विपक्षी दलों की बैठक नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हो रही है।