शरद पवार
इस बीच, महाराष्ट्र में भी राजनीतिक सरगर्मी जारी है। आज विपक्ष की बैठक में पवार की अनुपस्थिति की वजह महाराष्ट्र विधानमंडल के मानसून सत्र की शुरुआत भी हो सकती है। तीन सप्ताह का सत्र 17 जुलाई से 4 अगस्त तक नरीमन पॉइंट स्थित विधान भवन परिसर में होगा। कल एनसीपी (शरद पवार खेमे) के मुख्य सचेतक जितेंद्र अव्हाण ने महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर विधानमंडल सत्र के लिए अजित पवार खेमे के सदस्यों और पार्टी के बाकी विधायकों के लिए अलग बैठने की व्यवस्था करने की मांग की।