सोमवार रात के डिनर में जो एक खास बात नोटिस की गई है, वो है सोनिया गांधी और ममता की देर तक बातचीत। ताज वेस्ट एंड होटल में ममता बनर्जी और सोनिया गांधी एक-दूसरे के बगल में बैठीं। सूत्रों ने बताया कि बातचीत के दौरान और कोई नहीं था। बातचीत लगभग 20 मिनट तक चली, जिससे डिनर बैठक शुरू होने में देरी भी हुई।
दरअसल, बेंगलुरू में सोनिया की मौजूदगी बातचीत की प्रक्रिया को और सहज बनाने वाली है। वो पटना की बैठक में नहीं थीं। सोनिया के सभी दलों के नेताओं के साथ मधुर संबंध हैं। ये संबंध तब से हैं जब उन्होंने यूपीए गठबंधन का नेतृत्व किया था।