भ्रष्टाचार के आरोपों में आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर हो रही रही सरकार की आलोचना के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 'उनकी चिंताओं को गंभीरता से लेने' की अपील की। शरद पवार उन नौ विपक्षी नेताओं में से एक हैं, जिन्होंने रविवार को मोदी को लिखे गए एक लेटर पर हस्ताक्षर किए। इस पत्र में 'केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग' पर चिंता जताई गई थी।