गठबंधन के सामने तात्कालिक कार्य एक संयोजक, एक प्रवक्ता और एक सामान्य दफ्तर बनाने पर आम सहमति होना है, क्योंकि इंडिया गठबंधन के घटकों के बीच मतभेदों के कारण यह एक पेचीदा मुद्दा अभी तक है। नीतीश चूंकि विपक्षी एकता के सूत्रधार हैं तो उनका हक संयोजक पद पर ज्यादा बन रहा है।