चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर क्या गुजरात के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए काम कर सकते हैं। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक प्रशांत किशोर ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से गुरुवार को मुलाकात की है।

इस मुलाकात की जानकारी रखने वाले दो नेताओं ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि इस दौरान प्रशांत किशोर की गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए काम करने को लेकर बातचीत हुई। गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।