चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक बार फिर कांग्रेस को निशाने पर लिया है। प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा है कि उदयपुर में हुआ कांग्रेस का चिंतन शिविर बेनतीजा रहा है।
'बेनतीजा रहा चिंतन शिविर, गुजरात-हिमाचल में बड़ी हार सामने'
- राजनीति
- |
- 20 May, 2022
प्रशांत किशोर ने कांग्रेस के चिंतन शिविर को लेकर इतनी तीखी टिप्पणी क्यों की है?

बता दें कि प्रशांत किशोर की बीते दिनों कांग्रेस नेतृत्व के साथ कई दौर की बैठक हुई थी और उनके कांग्रेस में शामिल होने की जोरदार अटकलें लगाई जा रही थी। लेकिन प्रशांत किशोर और कांग्रेस के बीच बात नहीं बन सकी थी।
कांग्रेस, बीजेपी व कई क्षेत्रीय दलों के लिए चुनाव रणनीति बना चुके प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा है कि उनसे बार-बार उदयपुर में हुए कांग्रेस के चिंतन शिविर के बारे में अपनी राय देने की मांग की जा रही थी।