प्रधानमंत्री मोदी ने जिस '56 इंच का सीना' की छवि को गढ़ा क्या चीन उसी छवि से भारत को मात दे रहा है? क्या प्रधानमंत्री की यही '56 इंची' छवि भारत की सबसे बड़ी कमज़ोरी बन गई है? कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने कुछ ऐसे ही आरोप लगाए हैं। आरोप क्या लगाये हैं, इसे दूसरे तरीक़े से कहें तो वीडियो में विश्लेषण करके समझाया है कि कैसे प्रधानमंत्री मोदी की इस छवि को आधार बनाकर चीन भारत की ज़मीन पर क़ब्ज़ा किए बैठा है।
चीन विवाद : क्या प्रधानमंत्री की '56 इंची' छवि भारत की सबसे बड़ी कमज़ोरी है?
- राजनीति
- |
- 20 Jul, 2020
प्रधानमंत्री मोदी ने जिस '56 इंच का सीना' की छवि को गढ़ा क्या चीन उसी छवि से भारत को मात दे रहा है? क्या प्रधानमंत्री की यही '56 इंची' छवि भारत की सबसे बड़ी कमज़ोरी बन गई है? कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने कुछ ऐसे ही आरोप लगाए हैं।

राहुल गाँधी ने वीडियो को ट्वीट किया है और उसके साथ लिखा है, 'पीएम ने सत्ता में आने के लिए एक नकली मज़बूत छवि गढ़ी। यह उनकी सबसे बड़ी ताक़त थी। यह अब भारत की सबसे बड़ी कमज़ोरी है।'