राहुल का शाह पर हमला: 'Vote Chori' को बताया '50 साल BJP सरकार' वाले दावे का राज
बीजेपी नेता और गृहमंत्री अमित शाह ने किस आधार पर दावा किया था कि बीजेपी सरकार 50 सालों तक सत्ता में रहेगी? शाह के इस दावे पर कई साल बाद राहुल गांधी ने इसका आधार बताने का दावा किया है। जानें राहुल का आरोप क्या।