राहुल गांधी का अमेठी से चुनाव लड़ना तय है। हालाँकि इसकी अभी तक कांग्रेस की ओर से आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। राहुल के क़रीबी सूत्रों ने सत्य हिंदी को बताया कि राहुल गांधी के नाम की बस अब औपचारिक घोषणा होना ही बाक़ी है और शुक्रवार को उनके नामांकन के लिए पूरी तैयारियाँ कर ली गई हैं।
राहुल गांधी का अमेठी से चुनाव लड़ना तय, पर आधिकारिक घोषणा बाक़ी
- राजनीति
- |
- 2 May, 2024
यूपी के अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार को लेकर लगाई जा रही तरह-तरह की अटकलों के बीच अब साफ़ हो गया है कि यहाँ से कौन चुनाव लड़ेगा। जानिए, नामांकन के लिए क्या तैयारियाँ हैं।

फाइल फोटो
वैसे, गुरुवार को दिन भर अकटलें लगाई जाती रहीं कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे या नहीं। कुछ रिपोर्टों में तो सूत्रों के हवाले से यहाँ तक कहा गया कि वह पूरे देश में प्रचार करने के लिए उपलब्ध होना चाहते हैं और इस वजह से चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं। हालाँकि बाद में गांधी परिवार के नजदीकी माने जाने वाले केएल शर्मा गुरुवार को अमेठी पहुंचे। वहां उन्होंने बयान दिया था कि 'हम उनके फैसले का इंतजार कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि गांधी परिवार का कोई सदस्य यहां से चुनाव लड़े... हम सभी प्रयास कर रहे हैं। हमारी पूरी तैयारी जारी है।'