राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में टार्गेट किलिंग और बम विस्फोट को लेकर सवाल उठाए। राहुल ने कहा, 'यदि स्थिति इतनी अच्छी है तो भाजपा के लोग जम्मू से लाल चौक तक पैदल क्यों नहीं जाते?' उन्होंने कहा, 'जब स्थिति इतनी सुरक्षित है तो अमित शाह जम्मू से श्रीनगर तक पैदल क्यों नहीं चलते?'
हालात ठीक हैं तो अमित शाह जम्मू से कश्मीर तक यात्रा करें: राहुल
- राजनीति
- |
- 29 Jan, 2023
भारत जोड़ो यात्रा रविवार को श्रीनगर में अपने गंतव्य पर पहुँच गई। जानिए पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने क्या क्या कहा और सोमवार को यात्रा के तहत क्या कार्यक्रम होंगे।

राहुल की यह प्रतिक्रिया तब आई है जब उनकी भारत जोड़ो यात्रा को दो दिन पहले ही कथित सुरक्षा चूक के कारण अस्थायी रूप से रोकना पड़ा था। हालाँकि पुलिस ने किसी भी तरह की चूक से इनकार किया।