राहुल गांधी इन बीते दिनों लंदन के दौरे पर थे, जहां उन्होंने अलग-अलग संस्थाओं सहित कई संगठनों से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने लगातार बीजेपी और आरएसएस पर हमले किए। इन हमलों से परेशान बीजेपी राहुल गांधी पर देश को बदनाम करने का आरोप लगा रही है। अब इस मामले में कानून मंत्री किरण रिजिजू ने राहुल गांधी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि “राहुल गांधी भारत की एकता के लिए बेहद खतरनाक हो गए हैं और अब वह लोगों को भारत को विभाजित करने के लिए उकसा रहे हैं”।