राहुल गांधी के उत्तर-दक्षिण वाले बयान को लेकर तो बीजेपी उन पर हमलावर थी ही, लंबे वक़्त से पार्टी के ख़िलाफ़ बोल रहे कपिल सिब्बल ने भी बीजेपी के सुर में सुर मिलाया है। सिब्बल ने क्या कहा है, इससे पहले यह जानते हैं कि राहुल ने क्या कहा था।
राहुल के बयान पर सिब्बल बोले- मतदाताओं के विवेक का सम्मान करो
- राजनीति
- |
- 25 Feb, 2021
राहुल गांधी के उत्तर-दक्षिण वाले बयान को लेकर तो बीजेपी उन पर हमलावर थी ही, लंबे वक़्त से पार्टी के ख़िलाफ़ बोल रहे कपिल सिब्बल ने भी बीजेपी के सुर में सुर मिलाया है।

राहुल बीते दिनों चुनावी राज्य केरल के दौरे पर थे। मंगलवार को तिरूवनंतपुरम में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, “पहले 15 साल मैं उत्तरी क्षेत्र से सांसद था। तब मुझे एक अलग तरह की राजनीति करने की आदत हो गयी थी। मेरे लिए केरल आना ख़ुद को ताज़ा करने जैसा था और मैंने देखा कि यहां के लोग मुद्दों में ज़्यादा रूचि रखते हैं और सिर्फ़ ऊपर-ऊपर ही नहीं वे मुद्दों की तह तक जाते हैं।”
इसे लेकर सिब्बल ने कहा कि मतदाताओं के विवेक का सम्मान करना चाहिए। हालांकि सिब्बल ने बीजेपी के ‘बांटो और राज करो’ के आरोप की खिल्ली उड़ाई।