कांग्रेस जम्मू कश्मीर में गठबंधन में चुनाव लड़ने की तैयारी में है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ ही महबूबा मुफ़्ती की पीडीपी आएगी या नहीं, यह अभी साफ़ नहीं है। लेकिन कांग्रेस ने इतना तो साफ़ कर ही दिया है कि वह गठबंधन में चुनाव लड़ने की इच्छुक है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनाव से पहले गठबंधन होने की उम्मीद जताई है। हालाँकि, राहुल गांधी ने भी गठबंधन की बात कही है, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मान की भी बात कही है।