गोपाल राय
आप - बाबरपुर
जीत
गोपाल राय
आप - बाबरपुर
जीत
कपिल मिश्रा
बीजेपी - करावल नगर
जीत
प्रवेश सिंह वर्मा
बीजेपी - नई दिल्ली
जीत
सत्येंद्र जैन
आप - शकूर बस्ती
हार
दिल्ली पुलिस के द्वारा पार्टी मुख्यालय 24, अकबर रोड के अंदर घुसने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने गुरूवार को देश भर में जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजभवनों का घेराव किया और दिल्ली पुलिस व बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की।
उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार ने घेराव से पहले ही कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया। दिल्ली, बिहार से लेकर उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर सहित कई राज्यों में कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़क पर निकले और पुलिस से उनका आमना-सामना हुआ।
जांच एजेंसी ईडी के द्वारा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस देश भर में जोरदार प्रदर्शन कर रही है।
गुरूवार सुबह कांग्रेस सांसदों ने स्पीकर ओम बिड़ला से मुलाकात की है। सांसदों ने स्पीकर को बताया कि नेताओं और कार्यकर्ताओं पर सुनियोजित तरीके से दिल्ली पुलिस ने बर्बरता की है। अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस सांसद स्पीकर से मिले।
कांग्रेस का कहना है कि दिल्ली पुलिस की गुंडई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस मोदी सरकार की कठपुतली की तरह व्यवहार कर रही है। कांग्रेस ने मांग की है कि जो पुलिसकर्मी कांग्रेस के मुख्यालय में घुसे, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
इस बारे में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी (कानून एवं व्यवस्था) एसपी हुड्डा ने कहा है कि कई लोगों ने एआईसीसी दफ्तर के नजदीक लगे पुलिस के बैरिकेडिंग को फेंक दिया था। उन्होंने कहा कि पुलिस एआईसीसी दफ्तर के अंदर नहीं गई और ना ही पुलिस ने लाठीचार्ज किया, हां यह जरूर हो सकता है कि वहां धक्का-मुक्की हुई हो। उन्होंने कहा कि पुलिस ने किसी तरह का बल प्रयोग नहीं किया।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें