कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज 17 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेस में वरुण गांधी के संबंध में कहा कि मैं वरुण को गले लगा सकता हूं लेकिन उनकी विचारधारा को स्वीकार नहीं कर सकता। वो बीजेपी में हैं, वो अगर यहां आते हैं तो उन्हें समस्या हो सकती है। मैं आरएसएस दफ्तर कभी नहीं जा सकता, चाहे मेरा सिर काट दिया जाए। राहुल ने वरुण गांधी के कांग्रेस में आने की अटकलों के जवाब में यह बात कही। लंबे समय से वरुण गांधी के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा है।
वरुण को गले लगा सकता हूं, उनकी विचारधारा को नहींः राहुल गांधी
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज मंगलवार को बहुत सफाई से यह बात कही कि वरुण गांधी को वो गले लगा सकते हैं लेकिन उनकी विचारधारा का न तो स्वागत कर सकते हैं और न गले लगा सकते हैं। राहुल ने कहा कि चाहे उनका सिर काट दिया जाए वो आरएसएस के दफ्तर में नहीं जाएंगे। जानिए पूरी बातः
