असम में भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर हुई घटनाओं और वहां के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के बयान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार 23 जनवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेस के जरिए जबरदस्त हमला बोला। यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा जो कर रहे हैं उससे भारत जोड़ो न्याय यात्रा को फायदा हो रहा है, क्योंकि इसे प्रचार मिल रहा है।