राजस्थान में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को सारा दिन गुड़गांव के पास सोहना में हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर जमे रहे। वो वहां से राजस्थान के भाजपा विधायकों के लगातार संपर्क में थे। हालांकि सोहना में वो पार्टी के कार्यक्म में भी गए थे। एएनआई की खबर है कि नड्डा शनिवार देर शाम भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों से बात करेंगे। कुछ खबरों में कहा जा रहा है कि वो ऑनलाइन बात करेंगे।