भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में शेरो-शायरी शुरू हो गई है। संकट के इस दौर में नेताओं का अंदाजे बयाँ बदल गया है। विपक्ष जहाँ शायरी में सवाल कर रहा है तो सत्ता पक्ष भी एक कदम आगे आकर शायरी में ही पलटवार कर रहा है। लेकिन इस सियासी मुशायरे के कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का दाँव उलटा पड़ गया।
राजनाथ जी, ये कर दिया, शेर किसी और का, किसी और के नाम कर दिया
- राजनीति
- |
- 9 Jun, 2020
राहुल गाँधी पर शायराना अंदाज़ में पलटवार करना गृहमंत्री राजनाथ सिंह को भारी पड़ गया। दरअसल राजनाथ सिंह ने शायरी को ग़ालिब का बताकर हमला किया। जिसके बाद लोगों ने उनको मंज़र लखनवी की याद दिला दी। Satya Hindi
