संसद परिसर में प्रदर्शन करते इंडिया के सांसद
बता दें कि 78 विपक्षी सदस्यों को संसद से निलंबित किए जाने के एक दिन बाद मंगलवार को कार्यवाही में बाधा डालने के लिए 49 लोकसभा सांसदों को सदन से निलंबित कर दिया गया। मंगलवार को निलंबित किए गए सांसदों में नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला और कांग्रेस नेता शशि थरूर और मनीष तिवारी शामिल हैं।
हाल ही में धनखड़ का एक वीडियो वायरल हुआ था जब उपराष्ट्रति को पीएम मोदी के सामने अत्यधिक झुकते हुए, हाथ जोड़ते हुए दिखाया गया था। विपक्ष ने उपराष्ट्रपति का इसके लिए मजाक उड़ाया था। आखिरकार धनखड़ ने सदन के अंदर अपनी नाराजगी निकालते हुए कहा था कि सामान्य शिष्टाचार को भी गलत समझा जाता है लेकिन मैं शिष्टाचार नहीं छोड़ सकता। धनखड़ अपने बयान की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं।