मंगलवार को संसद के उच्च सदन, राज्यसभा में अभूतपूर्व हंगामा हुआ। विवाद का मुख्य कारण केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की कथित मौजूदगी थी, जिसे विपक्ष ने लोकतंत्र पर हमला करार दिया। सत्र के दौरान विपक्ष और सत्तारूढ़ एनडीए के बीच तीखी नोकझोंक और नारेबाजी हुई। हालांकि, बीजेपी ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि सदन में केवल मार्शल तैनात थे। लेकिन यह भेद जल्द ही खुल गया कि दरअसल सीआईएसएफ को बुलाया गया था।
राज्यसभा में CISF: खड़गे ने भेद खोला तो भड़के उपसभापति हरिवंश
- राजनीति
- |

- |
- 5 Aug, 2025

CISF in Rajyasabha: राज्यसभा में सीआईएसएफ बुलाने पर कई दिनों से चल रहा हंगामा मंगलवार को चरम पर जा पहुंचा। जब उपसभापति हरिवंश ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने उनको लिखे पत्र को सार्वजनिक क्यों किया। खड़गे ने सीआईएसएफ बुलाने पर सवाल किया था।

संसद परिसर में सीआईएसएफ





.jpeg&w=3840&q=75)


















