मंगलवार को संसद के उच्च सदन, राज्यसभा में अभूतपूर्व हंगामा हुआ। विवाद का मुख्य कारण केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की कथित मौजूदगी थी, जिसे विपक्ष ने लोकतंत्र पर हमला करार दिया। सत्र के दौरान विपक्ष और सत्तारूढ़ एनडीए के बीच तीखी नोकझोंक और नारेबाजी हुई।  हालांकि, बीजेपी ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि सदन में केवल मार्शल तैनात थे। लेकिन यह भेद जल्द ही खुल गया कि दरअसल सीआईएसएफ को बुलाया गया था।