कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को वरिष्ठ पदाधिकारियों से कहा कि हरियाणा के नेता अपने हितों को पार्टी के हितों से ऊपर रखते हैं। सूत्रों ने कहा, पार्टी ने राज्य में हार की जांच के लिए एक तथ्य-खोज समिति गठित करने का फैसला किया है। हालांकि पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने इन दोनों बातों का जिक्र बैठक के बाद मीडिया ब्रीफिंग में नहीं किया है।