कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को वरिष्ठ पदाधिकारियों से कहा कि हरियाणा के नेता अपने हितों को पार्टी के हितों से ऊपर रखते हैं। सूत्रों ने कहा, पार्टी ने राज्य में हार की जांच के लिए एक तथ्य-खोज समिति गठित करने का फैसला किया है। हालांकि पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने इन दोनों बातों का जिक्र बैठक के बाद मीडिया ब्रीफिंग में नहीं किया है।
हरियाणाः राहुल ने राज्य नेताओं पर नाराजगी जताई, हार की जांच के लिए कमेटी बनी
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
हरियाणा में कांग्रेस की हार की समीक्षा बैठक दिल्ली में गुरुवार को हुई। इस बैठक में राहुल गांधी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर खुलकर नाराजगी दिखाई और कहा कि उन्होंने पार्टी हित से ऊपर अपने हितों पर ध्यान दिया। राहुल का यह हमला चौंकाने वाला है। हालांकि पार्टी समीक्षा बैठक में कोई फैसला नहीं ले सकी कि वो ऐसे नेताओं पर क्या कार्रवाई करेगी। इस बैठक में पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा, शैलजा और उदयभान नहीं थे।

वेणुगोपाल के साथ अजय माकन