कई साल तक बीजेपी के साथ काम कर चुकी शिव सेना उसका सबसे अहम चुनावी मुद्दा छीनने और उसे उसी के मैदान में पटखनी देने की योजना पर गंभीरता से काम कर रही है। ऐसा लगता है कि इस आक्रामक हिंदुत्ववादी दल ने अपने पुराने सहयोगी को उसकी ही चाल से मात देने की योजना बना ली है।
शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अयोध्या में बीजेपी के प्रस्तावित धर्मसभा से एक दिन पहले ही वहां अपने समर्थकों और लाव लश्कर के साथ पँहुच जाएंगे। बीजेपी ने राम मंदिर मुद्दे को गरमाने के मक़सद से 25 को अयोध्या समेत चार शहरों में कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की है। पर ठाकरे वहां 24 को पँहुचेंगे और लक्ष्मण किला पार्क में प्रमुख साधु संतों से मुलाक़ात करेंगे। वे राम लला के दर्शन करेंगे और शाम को सरयू आरती में शिरकत करेंगे।
राम मंदिर मुद्दा हथियाने की जुगत में शिव सेना
- देश
- |
- 18 Feb, 2019
शिव सेना प्रमुख अयोध्या पँहुच साधुओ से मिलने और सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति पर चल रहे हैं। उनकी मंशा बीजेपी से राम मंदिर मुद्दा छीनने की तो नहीं है?
