रायबरेली की सीट पर चुनाव लड़ रहे राहुल गांधी के लिए संयुक्त रैली हुई और इसमें सोनिया गांधी ने रायबरेली की जनता से राहुल गांधी को जिताने की अपील की। इससे पहले 20 साल तक रायबरेली से सांसद रहीं सोनिया ने कहा कि वह यहाँ के लोगों को राहुल गांधी को सौंप रही हैं।
रायबरेली के लोगों से सोनिया बोलीं- मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूँ
- राजनीति
- |
- 17 May, 2024

उत्तर प्रदेश की रायबरेली में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव की संयुक्त रैली हुई। जानिए, इसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने क्या कहा।

राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव के साथ हुई संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए सोनिया ने कहा, 'सांसद के रूप में आपने मुझे सेवा करने का अवसर दिया। ...आपके सामने मेरा सिर श्रद्धा से झुका हुआ है। 20 साल से एक सांसद के रूप में आपने मुझे सेवा का मौका दिया है। ये मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूँ। जैसे आपने मुझे अपना माना वैसे ही राहुल को अपना मानकर रखना है। राहुल आपको निराश नहीं करेगा।'























