पटना से निकलकर बेहद कम वक़्त में मुंबई में अपनी पहचान कायम करने वाले फ़िल्म अभिनेता सुशात सिंह राजपूत की आत्महत्या पर देश का हर संजीदा व्यक्ति ग़म में है। सभी चाहते हैं कि उसे न्याय मिले। लेकिन पता भी नहीं चला और सुशांत को न्याय दिलाने का यह मुद्दा राजनीतिक बना दिया गया।