पटना से निकलकर बेहद कम वक़्त में मुंबई में अपनी पहचान कायम करने वाले फ़िल्म अभिनेता सुशात सिंह राजपूत की आत्महत्या पर देश का हर संजीदा व्यक्ति ग़म में है। सभी चाहते हैं कि उसे न्याय मिले। लेकिन पता भी नहीं चला और सुशांत को न्याय दिलाने का यह मुद्दा राजनीतिक बना दिया गया।
फडणवीस के बहाने सुशांत को मुद्दा बनाकर बिहार का चुनाव जीतना चाहती है बीजेपी?
- राजनीति
- |
- |
- 6 Mar, 2021

बीजेपी ने देवेंद्र फडणवीस को बिहार में अहम जिम्मेदारी देने की बात कहकर साफ कर दिया है कि बिहार में रोटी-रोज़गार, दवा-भोजन, स्वास्थ्य-सुरक्षा, किसान-ग़रीब पर कोई बात नहीं होगी, बात होगी तो सिर्फ सुशांत पर। बीजेपी ने पूरी कोशिश की है कि सुशांत के मुद्दे को इस कदर गरमा दिया जाए कि इसे बिहार के हर व्यक्ति का पहला मुद्दा बना दिया जाए और विधानसभा चुनाव तक इसे गर्माकर रखा जाए। इस काम के लिए महाराष्ट्र के किसी नेता की ज़रूरत थी और वह तलाश फडणवीस पर आकर ख़त्म हुई।
सुशांत की आत्महत्या की सीबीआई जांच की मांग को लेकर बिहार और महाराष्ट्र आमने-सामने हैं। कई दिनों तक दोनों राज्यों में तकरार चलती रही और मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा। सुनवाई पूरी हो चुकी है और फ़ैसला आना बाक़ी है। सवाल यह है कि इस पूरे मामले को बिहार बनाम महाराष्ट्र बनाया किसने, आसान जवाब है- नेताओं ने।
अब बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बीजेपी की ओर से बिहार में बड़ी जिम्मेदारी देने की बात कही गई है। कहा गया है कि राज्य में चुनावी रणनीति बनाने का नाम फडणवीस ही करेंगे और उन्हें राज्य के प्रभारी जैसा अहम दायित्व दिया जा सकता है।