पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत के बयान पर पलटवार किया है। अमरिंदर ने कहा था कि अगर कृषि क़ानूनों का मसला हल हो जाता है तो वे पंजाब चुनाव में बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं। इस पर रावत ने कहा था कि अमरिंदर सिंह ने अपने भीतर के सेक्युलर अमरिंदर सिंह को मार दिया है।
अमरिंदर बोले- सेक्युलरिज्म पर बात करना बंद करें हरीश रावत
- पंजाब
- |
- 22 Oct, 2021
अमरिंदर सिंह के बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं भी तेज़ थीं, शायद वह बीजेपी में शामिल हो भी जाते लेकिन शायद किसान आंदोलन इसमें आड़े आ गया।

अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर पूर्व मुख्यमंत्री का पक्ष रखा है। ट्वीट में अमरिंदर सिंह ने कहा, “हरीश रावत सेक्युलरिज्म के बारे में बात करना बंद करें। इस बात को नहीं भूलना चाहिए कि कांग्रेस ने 14 साल तक बीजेपी में रहे नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी में शामिल किया।”
अमरिंदर सिंह ने सवाल उठाया है कि नाना पटोले और रेवनाथ रेड्डी कहां से आए हैं, क्या वे आरएसएस से नहीं आए हैं। इसके अलावा परगट सिंह चार साल तक अकाली दल के साथ थे। नाना पटोले महाराष्ट्र और रेवनाथ रेड्डी तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष हैं।