पप्पलप्रीत सिंह भगोड़े अमृतपाल सिंह (दाएं) के साथ
पप्पलप्रीत पर UAPA समेत पहले से कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं। उसे 2015 में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से संबधों के चलते भी गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके बाद पप्पलप्रीत को 2016 में भी गिरफ्तार किया गया था। जांच एजेंसियों को यह भी पता चला कि पप्पलप्रीत ने 2018-19 में अपने आयकर रिटर्न में जिस बैंक खाते की जानकारी दी थी, वेरिफिकेशन के दौरान वे फर्जी पाए गए थे। ऐसा एक भी खाता मौजूद नहीं था।