काबुल में स्थित गुरूद्वारे में हथियारबंद लड़ाकों के जबरन घुसने की पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने निंदा की है। हथियारबंद ये लड़ाके काबुल के करते परवान इलाक़े में स्थित गुरूद्वारा दशमेश पिता में घुस गए थे।
काबुल: गुरूद्वारे में घुसे थे हथियारबंद लड़ाके, चन्नी, बादल ने की निंदा
- पंजाब
- |
- 18 Oct, 2021
हथियारबंद लड़ाकों के काबुल में स्थित गुरूद्वारा दशमेश पिता में घुसने को लेकर पंजाब के नेताओं ने एतराज दर्ज कराया है।

उस दौरान गुरूद्वारे में सिख समुदाय के 20 लोग मौजूद थे। हथियारबंदों के गुरूद्वारे में घुसने की यह वारदात बीते शुक्रवार को दिन में 2 बजे हुई थी। इनके बारे में कहा गया था कि ये तालिबान की विशेष यूनिट के लड़ाके हैं।
चन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि वह विदेश मंत्रालय को निर्देश दें कि वह सिखों और उनके धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के लिए इस मामले को अफ़ग़ानिस्तान की हुक़ूमत के सामने उठाए।