फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर ख़बरों में हैं। कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ साल भर से आन्दोलन कर रहे किसानों ने पंजाब के कीरतपुर साहिब में उनका घेराव किया और उनके ख़िलाफ़ नारे लगाए। लेकिन कंगना की सफाई देने पर उन्होंने घेराव हटा लिया और उन्हें जाने दिया।
किसानों ने कंगना रनौत का किया घेराव, माफ़ी माँगने को कहा
- पंजाब
- |
- 3 Dec, 2021
पंजाब के कीरतपुर साहिब में किसानों ने कंगना रनौत को क्यों घेर लिया? फिर क्या हुआ? क्या कहना है कंगना का?

ख़बरों के मुताबिक़, कंगना रनौत जब उस इलाक़े से जा रही थीं तो प्रदर्शनकारियों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया, उनके ख़िलाफ़ नारेबाजी की और उनसे माफ़ी माँगने को कहा।
बता दें कि कंगना रनौत शुरू से ही किसान आन्दोलन के ख़िलाफ़ तो हैं ही, उन्होंने इन किसानों को 'आतंकवादी', 'खालिस्तानी और 'देशद्रोही' तक कहा है। उन्होंने कुछ दिन पहले यहां तक कह दिया था कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 'इन सिखों को मच्छरों की तरह कुचल दिया था।' इसके बाद उनके ख़िलाफ़ पुलिस में शिकायत कराई गई और मामला दर्ज किया गया।