पंजाब की भगवंत मान सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि पंजाब में विधायकों को बस अब एक टर्म की पेंशन मिलेगी। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को कहा कि कोई शख्स चाहे दो बार जीते, पांच बार जीते या सात बार जीते लेकिन उसे पेंशन सिर्फ एक बार की ही मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस फैसले से करोड़ों रुपया बचेगा और यह लोगों की भलाई में काम आएगा।