पंजाब की भगवंत मान सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि पंजाब में विधायकों को बस अब एक टर्म की पेंशन मिलेगी। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को कहा कि कोई शख्स चाहे दो बार जीते, पांच बार जीते या सात बार जीते लेकिन उसे पेंशन सिर्फ एक बार की ही मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस फैसले से करोड़ों रुपया बचेगा और यह लोगों की भलाई में काम आएगा।
मान सरकार का बड़ा फैसला, पूर्व विधायकों को सिर्फ एक टर्म की पेंशन मिलेगी
- पंजाब
- |
- 26 Mar, 2022
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि किसी को साढ़े तीन लाख तो किसी को साढ़े चार लाख और किसी को सवा पांच लाख रुपए पेंशन मिल रही है। इससे राज्य पर करोड़ों रुपए का वित्तीय बोझ पड़ रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इतनी ज्यादा पेंशन किसी भी तरह जायज नहीं है।
फैमिली पेंशन में होगी कटौती
भगवंत मान ने कहा कि इसी तरह पूर्व विधायकों को जो फैमिली पेंशन मिलती थी उसमें भी कटौती करने के लिए उन्होंने अफसरों को आदेश दे दिए हैं और आने वाले दिनों में इसकी पूरी जानकारी लोगों को मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश पंजाब के खजाने के एक-एक पैसे को बचाने की है और इसे लोगों की भलाई के लिए खर्च किया जाएगा।