पंजाब के महाधिवक्ता एपीएस देओल ने सोमवार को अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंप दिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने वरिष्ठ अधिवक्ता की नियुक्ति का शुरुआत से ही विरोध किया था। वह लगातार उनको हटाने की मांग करते रहे थे। जिन मांगों को लेकर सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा तक दे दिया था, हालाँकि स्वीकार नहीं हुआ, उनमें भी उनकी यह मांग शामिल थी।
पंजाब महाधिवक्ता देओल ने दिया इस्तीफ़ा, सिद्धू इन्हें हटवाना चाहते थे
- पंजाब
- |
- 1 Nov, 2021
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा नियुक्त महाधिवक्ता एपीएस देओल पर आख़िर क्या था विवाद कि उन्होंने आज इस्तीफ़ा दे दिया?

कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री पद से हटने के तुरंत बाद अतुल नंदा के इस्तीफ़े से पद खाली हुआ था और तब एपीएस देओल को नियुक्त किया गया था। सिद्धू पंजाब के पुलिस महानिदेशक यानी डीजीपी इकबाल सिंह सहोटा के साथ ही उनके प्रतिस्थापन की मांग करते रहे हैं। इस तरह एपीएस देओल बमुश्किल एक महीने तक महाधिवक्ता पद पर रहे।