पंजाब के फिरोजपुर में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। उस पर आरोप है कि उसने सिखों की पवित्र पुस्तक श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की थी। लोगों की भीड़ ने उसे ऐसा करते पकड़ लिया था। सोशल मीडिया पर वीडियो आया है जिसमें भीड़ को उसकी पिटाई करते देखा जा सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि पिटाई करने के बाद जब उन्होंने बेअदबी करने वाले युवक को पुलिस को सौंपा था तब वह ज़िंदा था।