पंजाब दशकों में सबसे भयावह बाढ़ संकट से जूझ रहा है। भारी बारिश और हिमाचल प्रदेश व जम्मू-कश्मीर से आने वाली नदियों में उफान के कारण राज्य के सभी 23 जिले बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं। सरकारी आँकड़ों के अनुसार, अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है और 3.54 लाख से अधिक लोग इस आपदा से प्रभावित हुए हैं। क़रीब 1400 गाँव जलमग्न हैं और लगभग 3 लाख एकड़ में फसलें तबाह हो चुकी हैं। इस बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से विशेष राहत पैकेज की मांग की है। इसके बाद ख़बर आई है कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे।