प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब के फिरोजपुर दौरे के दौरान सुरक्षा में हुई चूक के मामले में पंजाब सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंप दी है। पंजाब के मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी ने इस रिपोर्ट में सुरक्षा में हुई चूक से जुड़े सभी बिंदुओं को शामिल किया है। पंजाब सरकार ने 2 सदस्यों वाली एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया था।
मोदी पंजाब दौरा: चन्नी सरकार ने गृह मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट
- पंजाब
- |
- 7 Jan, 2022
पंजाब के मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी ने इस रिपोर्ट में सुरक्षा में हुई चूक से जुड़े सभी बिंदुओं को शामिल किया है। पंजाब सरकार ने 2 सदस्यों वाली एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया था। गृह मंत्रालय ने भी इस मामले में एक कमेटी बनाई है।

यह रिपोर्ट राज्य पुलिस के आला अफसरों के साथ बातचीत और विचार करने के बाद तैयार की गई है। बता दें कि इस मामले को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सियासी बयानबाजी चरम पर है।
पंजाब की कांग्रेस सरकार का कहना है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में किसी तरह की कोई चूक नहीं हुई है जबकि बीजेपी ने कहा है कि इस घटना के पीछे कोई बड़ी साजिश है।