पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को उनके दिल्ली स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया। बग्गा को गिरफ़्तार कर मोहाली ले जा रही पंजाब पुलिस को कुरुक्षेत्र में हरियाणा पुलिस ने रोक लिया था और दिल्ली पुलिस को सौंप दिया था और पुलिस उन्हें दिल्ली ले आई।
पंजाब पुलिस ने किया बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा को गिरफ्तार
- पंजाब
- |
- 6 May, 2022
पंजाब पुलिस के द्वारा दिल्ली-एनसीआर में हो रही कार्रवाइयों को लेकर सियासी माहौल पहले से गर्म है। बग्गा की गिरफ़्तारी के बाद यह और गर्म होगा।

बग्गा की गिरफ्तारी के मामले में तीन राज्यों की पुलिस आमने-सामने आ गई। तजिंदर पाल सिंह बग्गा बीजेपी की युवा शाखा के राष्ट्रीय सचिव हैं। उनकी गिरफ्तारी की जानकारी बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर दी थी। दिल्ली पुलिस ने बग्गा की गिरफ्तारी पर अपहरण का मामला भी दर्ज किया था।