पंजाब में नयी राजनीतिक पार्टी के आने से मची सियासी हलचल के बीच फ़िल्मों की रिलीज पर विवाद क्यों है? एक तरफ़ कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज पर आपत्ति की जा रही है तो दूसरी तरफ़ दिलजीत सिंह दोसांझ की फिल्म Punjab 95 में सेंसर बोर्ड द्वारा लगाए गए कट का विरोध हो रहा है।
पंजाब में दो फ़िल्मों की रिलीज पर विवाद क्यों?
- पंजाब
- |
- |
- 19 Jan, 2025

पंजाब में कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज पर आपत्ति क्यों की जा रही है? दिलजीत सिंह दोसांझ की फिल्म में कट का विरोध क्यों?
पंजाब में फ़िल्मों को लेकर भी विवाद बना हुआ है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने फिल्म इमरजेंसी पर एतराज जताया है। पंजाब में फिल्म को बैन करने के लिये मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र भी लिखा गया है। उनका कहना है कि इमरजेंसी फिल्म में सिखों की छवि खराब करने की कोशिश की गई है और अगर फिल्म रिलीज हुई तो सिखों में रोष पैदा होगा। पंजाब के भिन्न-भिन्न शहरों में कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का विरोध शुक्रवार सुबह से ही शुरू हो गया था। जगह-जगह सिनेमाघरों के सामने लोग प्रदर्शन करने के पहुँच गए थे।