loader

क्या कांग्रेस में चल रही है माकन बनाम गहलोत की लड़ाई?

राजस्थान कांग्रेस में चल रहे सियासी घमासान के पीछे क्या पार्टी के बड़े नेताओं की आपसी लड़ाई जिम्मेदार है। बीते रविवार को जयपुर में हुए घटनाक्रम के बाद अब जो दो बातें सामने आई हैं उनसे कई तरह के गंभीर सवाल खड़े होते हैं। पहली बात यह है कि राजस्थान में कांग्रेस के प्रभारी और पार्टी महासचिव अजय माकन के दफ्तर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह कुछ लोगों के साथ बैठे हुए हैं। 

दफ्तर में बैठा एक शख्स अजय माकन से कहता है कि जब भारत जोड़ो यात्रा निकल रही थी ऐसे वक्त में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ओवरस्मार्टनेस दिखाई। इस दौरान अभी संख्या और बढ़ेगी जैसा कुछ कहा जा रहा है। माकन भी इस बात पर जोर से हंसते हैं।

जबकि मनोरमा डेली नाम के अखबार में अशोक गहलोत के हाथ में मौजूद कागज की तस्वीर छपी है। कागज में लिखा हुआ है कि जो कुछ हुआ वह बहुत दुखद है और वह उस से आहत हैं। सचिन पायलट के पास 18 विधायक होने, उनके पार्टी छोड़ देने और बीजेपी के द्वारा पूर्व में हर विधायक को 10 करोड़ का ऑफर देने की बात भी लिखी गई है। 

ताज़ा ख़बरें
अजय माकन केंद्र सरकार में मंत्री रहे हैं और दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे हैं। उनके कमरे से ऐसा वीडियो लीक होना निश्चित रूप से एक गंभीर विषय है। 

बात अगर अशोक गहलोत के हाथ में मौजूद कागज की हो, तो सवाल उठता है कि आखिर इस कागज की तस्वीर कैसे लीक हुई। क्या इसे जानबूझकर लीक किया गया। 

कौन कर रहा लीक?

अहम सवाल यह है कि ऐसे नाजुक वक्त में जब कांग्रेस बहुत कमजोर हो चुकी है और सिर्फ 2 राज्यों में ही उसकी सरकार है और इसमें से भी एक राज्य में जबरदस्त लड़ाई चल रही है। ऐसे में इस तरह के वीडियो और तस्वीरों को कौन लीक कर रहा है। इनके सोशल मीडिया में आने से यही पता चलता है कि राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और इनके खेमों के बीच लगातार लड़ाई चल रही है। 

राजस्थान में बीते रविवार को जब केंद्रीय पर्यवेक्षक अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे विधायक दल की बैठक लेने जयपुर पहुंचे तो वहां जो कुछ हुआ, उससे निश्चित रूप से कांग्रेस हाईकमान की अच्छी खासी फजीहत हुई है।
क्योंकि पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों के सामने जाने के बजाए कांग्रेस के विधायक कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल के आवास पर जुटे और वहां से सीधे स्पीकर सीपी जोशी को जाकर अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया। इस्तीफ़ा सौंपने वाले विधायकों की संख्या 92 बताई गई है। 
राजस्थान से और खबरें

माकन पर बोला हमला 

इसके बाद कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल ने अजय माकन पर सीधा हमला बोला और कहा कि माकन यहां सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने के मिशन के साथ आए थे। धारीवाल ने राजस्थान में भी पंजाब जैसा हाल हो जाने की बात कही। बताना होगा कि इस साल फरवरी-मार्च में हुए विधानसभा चुनाव में पंजाब में कांग्रेस को सत्ता गंवानी पड़ी थी और करारी हार मिली थी। 

निश्चित रूप से अगर यह दो बड़े नेताओं की लड़ाई है तो इससे राज्य में सरकार चला रही कांग्रेस को ही जबरदस्त नुकसान होगा क्योंकि एक साल बाद राज्य में विधानसभा के चुनाव होने हैं। अगर यह लड़ाई जारी रही तो पार्टी को एक और राज्य में अपनी सत्ता गंवानी पड़ सकती है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजस्थान से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें