राजेश पायलट पर पीएम मोदी की टिप्पणी को लेकर अशोक गहलोत ने उनपर पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अब ऐसी स्थिति में पहुँच गए हैं कि स्वर्गीय राजेश पायलट जी को चुनावी मुद्दा बना रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री पर यह भा आरोप लगाया कि वह गुर्जर समुदाय को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं।
हार से इतने बौखलाए कि राजेश पायलट जी को मुद्दा बना रहे मोदी: गहलोत
- राजस्थान
- |
- 23 Nov, 2023
राजस्थान में चुनाव प्रचार के आख़िरी दिन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी पर हमला किया। जानिए, पायलट के बारे में पीएम मोदी के बयान पर क्या कहा।

गहलोत ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, 'पीएम मोदी अपनी हार से इतना बौखला चुके हैं कि उन्होंने स्वर्गीय श्री राजेश पायलट जी को चुनाव का मुद्दा बना दिया। वे गुर्जर समुदाय को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं। बीजेपी के राज में ही फ़ायरिंग की 22 घटनाएं हुईं, जिनमें गुर्जर समाज के कई लोग मारे गए थे।' सीएम ने आगे कहा कि बीजेपी की सरकार तक चली गई और जब मैं मुख्यमंत्री बना तो उन्हें भाईचारे और प्यार से समझाया, उन्हें आरक्षण दिया। उन्होंने पीएम मोदी से पूछा कि आज ये गुर्जर समाज के बारे में किस मुँह से बात करते हैं?