कोरोना संक्रमण की भयावह रफ़्तार कई राज्यों में लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। बड़ी संख्या में लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं तो जानें भी जा रही हैं। इसी बीच, आईआईटी जोधपुर में क़रीब 70 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इनमें छात्र और स्टाफ़ के लोग शामिल हैं। संक्रमित छात्रों में से अधिकांश ओडिशा के हैं और वे अपने शहरों से हाल ही में वापस लौटे हैं।