कोरोना संक्रमण की भयावह रफ़्तार कई राज्यों में लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। बड़ी संख्या में लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं तो जानें भी जा रही हैं। इसी बीच, आईआईटी जोधपुर में क़रीब 70 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इनमें छात्र और स्टाफ़ के लोग शामिल हैं। संक्रमित छात्रों में से अधिकांश ओडिशा के हैं और वे अपने शहरों से हाल ही में वापस लौटे हैं।
आईआईटी जोधपुर में क़रीब 70 लोग कोरोना से संक्रमित
- राजस्थान
- |
- 5 Apr, 2021
आईआईटी जोधपुर में क़रीब 70 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इनमें छात्र और स्टाफ़ के लोग शामिल हैं।

चीफ़ मेडिकल हेल्थ अफ़सर (सीएमएचओ) पी. सिंह ने कहा है कि 11 मार्च को कोरोना से संक्रमित कुछ लोग यहां आए थे। वे चंडीगढ़, गुजरात और जयपुर से थे। इसके बाद से ही संक्रमण के मामले बढ़ने लगे।
उन्होंने कहा कि आईआईटी जोधपुर में अब तक लगभग 65-70 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं और इनमें से 55-60 एक्टिव मामले हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि इनमें से कोई भी गंभीर मामला नहीं है।