अशोक गहलोत पुराने सियासतदां हैं और बख़ूबी जानते हैं कि जबरदस्त तनाव के इन पलों में किस तरह की चाल चलनी है। लेकिन पायलट गुट भी गहलोत गुट के किसी क़दम के बाद जोरदार पलटवार करने का मौक़ा नहीं चूकता।
गहलोत को इस बात का डर है कि होटल से बाहर आने पर विधायक पाला बदल सकते हैं, इसीलिए उन्होंने हाल ही में हुई विधायक दल की बैठक में कहा था कि विधायकों को अभी 21 दिन और होटल में ठहरना पड़ सकता है।