मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आक्रामक तेवरों के बाद बारी राज्यपाल कलराज मिश्रा की थी और उन्होंने गहलोत के ‘जनता विधानसभा को घेर लेगी’ वाले बयान पर पलटवार किया। मिश्रा ने शुक्रवार रात गहलोत को पत्र लिखकर कहा कि अगर मुख्यमंत्री की ओर से कोई भी पत्र/प्रकरण आता है तो उन्हें संविधान के प्रावधानों के तहत प्रकरण की पूरी जांच करते हुए ही फ़ैसला लेना होता है। महामहिम राज्यपाल ने यह भी लिखा है कि वह गहलोत के बयान से आहत हैं।
राजस्थान: राज्यपाल का पलटवार, बोले- पहले किसी सीएम का ऐसा बयान नहीं सुना
- राजस्थान
- |
- 25 Jul, 2020
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आक्रामक तेवरों के बाद बारी राज्यपाल कलराज मिश्रा की थी और उन्होंने गहलोत के ‘जनता विधानसभा को घेर लेगी’ वाले बयान पर पलटवार किया।

राज्यपाल ने लिखा है, ‘आपने विधानसभा सत्र बुलाने की अनुशंसा 23 जुलाई को की। इससे पहले कि मैं विधानसभा सत्र के लिए विशेषज्ञों से चर्चा कर पाता आपने सार्वजनिक रूप से प्रेस के सामने कह दिया कि यदि राजभवन का घेराव होता है, तो यह आपकी जिम्मेदारी नहीं होगी।’