भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को जालौर जाने से राजस्थान सरकार ने रोक दिया है। उन्हें जोधपुर एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया है। जालौर में टीचर की कथित पिटाई से एक दलित बच्चे की मौत बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। इस मामले में पीड़ित परिवार से मिलने के लिए चंद्रशेखर आजाद भी वहां जाना चाहते थे। आजाद के जाने की घोषणा पहले ही हो चुकी थी।