ऐसे वक्त में जब कांग्रेस काफी कमजोर हो चुकी है और 2024 का लोकसभा चुनाव सामने है तो कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आग्रह किया था कि वह कांग्रेस अध्यक्ष की कुर्सी संभालें। कांग्रेस नेतृत्व को उम्मीद थी कि गहलोत के अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी को उनके राजनीतिक अनुभव का फायदा मिलेगा और राजस्थान में अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट की चल रही सियासी लड़ाई भी खत्म होगी।