loader

राजस्थान: पायलट के करीबी मंत्री पर अपहरण का केस

राजस्थान के सैनिक कल्याण और पंचायती राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के खिलाफ अपहरण का एक मामला दर्ज कराया गया है। गुढ़ा के खिलाफ सीकर जिले के ककराना से वार्ड पंचायत सदस्य दुर्गा सिंह का अपहरण कर उनसे बैंक का खाली चेक लेने का मामला दर्ज कराया गया है।
मामला दर्ज होने के बाद मंत्री गुढ़ा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ उन्हें फंसाने का आरोप लगाया। गुढा ने कहा कि यह संभव नहीं है कि किसी मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज हो और और मुख्यमंत्री को सूचित न किया जाए।
गृह मंत्रालय मुख्यमंत्री के पास है। झूठा मामला दर्ज नहीं किया जाना चाहिए। मैं व्यक्तिगत रूप से (मुख्यमंत्री) से मिलूंगा और पूछूंगा कि आप क्या साबित करने की कोशिश कर रहे हैं?
ताजा ख़बरें
नीमका थाना के कार्यवाहक सर्किल अधिकारी बाबू लाल ने बताया कि नीम का थाने के मोदी बाग निवासी सिंह ने मंत्री राजेंद्र गुढ़ा, उनके निजी सहायक कृष्ण कुमार और विमला कंवर और अन्य के खिलाफ गुरुवार को आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि यह घटना 27 जनवरी की है।
अधिकारी ने कहा कि चूंकि मामला एक मंत्री से जुड़ा है, इसलिए इसे आगे की कार्रवाई के लिए अपराध जांच शाखा (सीबी-सीआईडी) को भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मामला जमीन के एक भूखंड के संबंध में पैसे के लेनदेन से संबंधित प्रतीत होता है।
राजेंद्र गुढ़ा 2018 के विभानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। बाद में वे कांग्रेस में शामिल हो गये। राजेंद्र गुढ़ा को सचिन पायलट के खेमे के विधायकों में गिना जाता है। कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के वक्त जब गहलोत के अध्यक्ष बनने की चर्चा तेज थी तब उन्होंने खुलकर सचिन पायलट के नाम का समर्थन किया था। और तबसे ही उनके और मुख्यमंत्री गहलोत के बीच तनातनी का माहौल है।
राजस्थान में गहलोत और पायलट का झगड़ा काफी गहरा है, जिसकी मुख्य वजह मुख्यमंत्री की कुर्सी है। गहलोत, पायलट को गद्दार तक कह चुके हैं, जबकि पायलट 2018 में सत्ता में लौटने का प्रमुख कारण उनका नेतृत्व और उनकी युवा छवि को बताते रहे हैं।
राजस्थान में गहलोत और पायलट का झगड़ा काफी गहरा है, जिसकी मुख्य वजह मुख्यमंत्री की कुर्सी है। गहलोत, पायलट को गद्दार तक कह चुके हैं, जबकि पायलट 2018 में सत्ता में लौटने का प्रमुख कारण उनका नेतृत्व और उनकी युवा छवि को बताते रहे हैं।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजस्थान से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें