किरोणीलाल मीणा
उन्होंने पूर्वी राजस्थान के दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, अलवर, टोंक-सवाई माधोपुर और कोटा-बूंदी में चुनाव अभियान का संचालन किया था। इनमें से बीजेपी सिर्फ कोटा और अलवर लोकसभा सीट जीतने में कामयाब रही। वोटों की गिनती से एक दिन पहले 3 जून को किरोड़ीलाल मीणा ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें पूर्वी राजस्थान की सात सीटों की सूची दी थी, जिस पर उन्होंने कड़ी मेहनत की।
राजस्थान में ओबीसी आबादी काफी तादाद में है और उनकी मांग रही है कि राज्य का सीएम मीणा समुदाय से बनाया जाए। लेकिन उनकी यह मांग कभी पूरी नहीं हुई। किरोड़ीलाल मीणा अपने समुदाय से राजस्थान भाजपा में सबसे सीनियर नेता हैं। इसी तरह राजस्थान का गुर्जर समुदाय भी अपने नेता को सीएम देखना चाहता है। सचिन पायलट की राजस्थान की राजनीति में कामयाबी का राज भी गुर्जर समुदाय है।