हिन्दू संगठन राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में उनके ही घर में मंगलवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के विरोध में बुधवार को राजस्थान बंद का आह्वान किया गया है। घटना राजनीतिक रूप ले चुकी है। भाजपा नेताओं ने अशोक गहलो सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। राजस्थान के कई शहरों में बुधलवार को दुकानें बंद हैं और प्रदर्शन हो रहे हैं। घटना मंगलवार को तब सामने आई जब कथित तौर पर रोहित गोदारा गिरोह से जुड़े तीन हमलावर एक बैठक की आड़ में श्याम नगर इलाके में गोगामेडी के आवास में घुस आए और उन पर गोलियां बरसा दीं।