कथित ऑडियो टेप के सामने आने के बाद राजस्थान सरकार खासी सक्रिय हो गई है। इन ऑडियो टेप की जांच कर रही राजस्थान के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम शुक्रवार शाम को मानेसर के आईटीसी ग्रैंड भारत रिजॉर्ट पहुंच गई है। इस रिजॉर्ट में बाग़ी नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट खेमे के विधायक रुके हुए हैं। एसओजी की टीम कथित ऑडियो टेप के मामले में कांग्रेस के बाग़ी विधायक भंवर लाल शर्मा से पूछताछ करना चाहती थी। लेकिन शर्मा रिजॉर्ट में नहीं मिले, इसलिए टीम खाली हाथ लौट गयी।
ऑडियो टेप: मानेसर पहुंची एसओजी टीम, बाग़ी भंवर लाल शर्मा के न मिलने पर लौटी
- राजस्थान
- |
- 17 Jul, 2020
कथित ऑडियो टेप के सामने आने के बाद राजस्थान सरकार खासी सक्रिय हो गई है।
