loader

जोधपुर हिंसा: बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने

जोधपुर में हुए सांप्रदायिक तनाव के बाद राज्य का सियासी माहौल एक बार फिर से गर्म हो गया है। बीजेपी ने गहलोत सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति करने और दंगाइयों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है तो वहीं कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी के नेता एक षड्यंत्र के तहत राजस्थान के अमन-चैन और शांति को भंग कर रहे हैं।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है कि राजस्थान में अशोक गहलोत की सरपरस्ती और नेतृत्व में तुष्टिकरण की राजनीति और शांति व्यवस्था भंग होना चिंताजनक है। केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा है कि कांग्रेस राज में औरंगजेबी मानसिकता किस तरह हावी हो गई है, यह जोधपुर की घटना से साफ पता चलता है।

'आपस में लड़वाना बीजेपी का एजेंडा'

बीजेपी के आरोपों का जवाब देते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि हिंदुओं और मुसलमानों को लड़वाना बीजेपी का एजेंडा है और जोधपुर हिंसा बीजेपी की साजिश है। उन्होंने कहा कि जहां चुनाव होंगे वहां ये लोग साजिश करेंगे। 

ताज़ा ख़बरें
जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि असामाजिक तत्वों से सख़्ती के साथ निपटा जाएगा और पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है। 
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जोधपुर में हिंसा सुनियोजित साजिश थी और पुलिस ने पीड़ितों पर ही लाठीचार्ज कर दिया और उपद्रवियों को नहीं रोका। उन्होंने कहा कि जोधपुर में ऐसा तांडव पहले कभी नहीं हुआ।

क्या हुआ जोधपुर में?

जोधपुर में सोमवार रात को धार्मिक झंडे लगाने को लेकर बवाल हुआ था। एक गुट ने अपने धार्मिक झंडे लगाए तो दूसरे गुट ने इस पर एतराज जताया और इसके इसके बाद दोनों आमने-सामने आ गए। रात को हुई झड़प जालोरी गेट इलाके में हुई थी। इसके बाद पत्थरबाजी की घटनाएं हुई थी और पुलिस को हालात को काबू करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा था।

लेकिन मंगलवार को एक बार फिर से झड़प हुई है। सांप्रदायिक तनाव की घटना के बाद 10 थाना क्षेत्रों में बुधवार रात तक कर्फ्यू लगा दिया गया है। हालात को देखते हुए जोधपुर में इंटरनेट को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है और मंगलवार को पुलिस की सुरक्षा में ईद की नमाज पढ़ी गई। 

राजस्थान से और खबरें
राजस्थान के करौली में भी सांप्रदायिक हिंसा की घटना हुई थी और राजगढ़ में 300 साल पुराने मंदिरों को गिराए जाने को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जमकर वाद विवाद हुआ था। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

राजस्थान से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें