जोधपुर में हुए सांप्रदायिक तनाव के बाद राज्य का सियासी माहौल एक बार फिर से गर्म हो गया है। बीजेपी ने गहलोत सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति करने और दंगाइयों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है तो वहीं कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी के नेता एक षड्यंत्र के तहत राजस्थान के अमन-चैन और शांति को भंग कर रहे हैं।
जोधपुर हिंसा: बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने
- राजस्थान
- |
- 3 May, 2022
जोधपुर में सांप्रदायिक तनाव की घटना के बाद पुलिस मुस्तैद है। इस मामले की वजह से एक बार फिर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है कि राजस्थान में अशोक गहलोत की सरपरस्ती और नेतृत्व में तुष्टिकरण की राजनीति और शांति व्यवस्था भंग होना चिंताजनक है। केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा है कि कांग्रेस राज में औरंगजेबी मानसिकता किस तरह हावी हो गई है, यह जोधपुर की घटना से साफ पता चलता है।
'आपस में लड़वाना बीजेपी का एजेंडा'
बीजेपी के आरोपों का जवाब देते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि हिंदुओं और मुसलमानों को लड़वाना बीजेपी का एजेंडा है और जोधपुर हिंसा बीजेपी की साजिश है। उन्होंने कहा कि जहां चुनाव होंगे वहां ये लोग साजिश करेंगे।