जोधपुर में हुए सांप्रदायिक तनाव के बाद राज्य का सियासी माहौल एक बार फिर से गर्म हो गया है। बीजेपी ने गहलोत सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति करने और दंगाइयों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है तो वहीं कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी के नेता एक षड्यंत्र के तहत राजस्थान के अमन-चैन और शांति को भंग कर रहे हैं।