कोई इंसान इतना प्यारा और इतना दुलारा हो सकता है मैंने ना आज तक सुना और ना ही देखा था। लेकिन असम की ज़मीन पर जो नज़ारे देखे तो मुझे भी ज़ुबीन गर्ग, प्यार से ज़ुबीन दा से इश्क़ हो गया। किसी इंसान की मौत इतनी शानदार और जानदार हो सकती है, इसका मुझे बिल्कुल भी अंदाज़ा नहीं था। जैसे ही ज़ुबीन दा की मौत की ख़बर आयी, ऐसा लगा जैसे असम के हर घर में कोई अल्लाह को प्यारा हो गया हो।