न्यूज़ीलैंड में पिछले हफ़्ते दो मसजिदों पर हमले में क़रीब 50 लोगों की मौत हो गयी। हमले के कुछ ही घंटे बाद न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा एर्डर्न ने न्यू प्लाईमाउथ में प्रेस कॉन्फ़्रेंस किया। उसी दिन उन्होंने दो बार राष्ट्र को संबोधित किया और क्राइस्टचर्च की घटना को न्यूज़ीलैंड के इतिहास की सबसे ख़राब घटना बताया।